रायपुर। फेसबुक पर किसी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का नकली अकाउंट बना लिया है। आरोपी अब उस खाते के जरिये लोगों से पैसे की मांग कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।
पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि ”फेसबुक पर मेरे नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर राज्य की जनता को वित्तीय लेन-देन के संदेश भेजे जा रहे हैं। मेरी आप सभी से गुजारिश है कि ऐसे किसी मैसेज के झांसे में न आएं। और ऑनलाइन घोटालों से बचिए।”