भारतीय ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक राशि ग्रह-नक्षत्रों से प्रभावित होती हैं। ग्रहों के गोचर से राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है। जुलाई माह का शुभारंभ होने जा रहा है। ज्योतिष व अध्यात्मिक दृष्टिकोण से इस मास को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मास में चार ग्रह- मंगल, शुक्र, बुध और ग्रहों के राजा सूर्य अपनी चाल बदलेंगे। साथ ही दो ग्रह ऐसे हैं जो वक्री, उदय और अस्त अवस्था में चले जाएंगे। इस क्रम में आज हम जानेंगे मेष राशि के जातकों के लिए जुलाई माह कैसा रहने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस जुलाई माह में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी। हालांकि धन के लेन-देन को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। परिवार के साथ संबंध मधुर बनेंगे। बच्चों के साथ संबंधों में मिठास आएगी। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। इस महीने सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा।
आपको शारीरिक और मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पूरे महीने जोश के साथ काम करेंगे। नया वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं। परिवार के साथ इस महीने कहीं बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं। विदेश की यात्रा के योग बनेंगे। इस महीने आपके लिए शिक्षा की स्थिति अच्छी रहेगी।
अगर कोई प्रतियोगी परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी। राहु के प्रभाव के कारण आपकी वाणी कठोर रहेगी। वाहन चालते समय सावधानी रखें। कुल मिलाकर महीना आपके लिए सामान्य रहेगा।
ऐसी रहेगी ग्रहों की चाल
ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु और राहु आपकी कुंडली में चंद्रमा के ऊपर से गोचर कर रहे हैं। सूर्य और बुध तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। तीसरे भाव में सूर्य शुभ फल देते हैं। बुध का गोचर अच्छा नहीं है। शुक्र चौथे भाव में हैं और केतु सप्तम भाव में हैं। शुक्र का गोचर अच्छा है और मंगल का गोचर अच्छा नहीं है।
राहु और गुरु का गोचर लग्न में शुभ नहीं होता। चंद्रमा 1 जुलाई के दिन आपकी कुंडली में अष्टम में रहेंगे। शनि ग्यारहवें भाव में रहेंगे। ये शुभ गोचर है। मंगल 1 जुलाई के दिन पंचम भाव में आ जाएंगे। मंगल का पंचम में आना चौथे के मुकाबले थोड़ा सा शुभ है। शुक्र राशि बदलेंगे 7 जुलाई को पंचम में चले जाएंगे और ये शुभ गोचर है। बुध शुभ गोचर में नहीं हैं। बुध 8 जुलाई को चौथे भाव में आ जाएंगे। सूर्य 17 जुलाई को राशि परिवर्तन करेंगे और कर्क राशि में आ जाएंगे। कर्क राशि चंद्रमा की राशि है।