मुंबई : ओम राउत की आदिपुरुष रिलीज के साथ ही ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। फिल्म के किरदार से लेकर वीएफएक्स तक, कई प्वाइंट्स दर्शकों को खटक रहे हैं। अब हनुमान के डायलॉग पर बवाल मच गया है।
आदिपुरुष के लंका दहन सीन में बजरंग का किरदार निभाने वाले एक्टर देवदत्त नागे ने कुछ ऐसे डायलॉग्स बोल दिए कि लोगों को उनकी भाषा छपरी लग गई और उनकी भावनाएं आहत हो गई। इसके बाद आदिपुरुष का ये सीन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।
लंका दहन के सीन पर मचा बवाल
आदिपुरुष के लंका दहन के सीन में बजरंग और रावण के बेटे इंद्रजीत के किरदार में नजर आए वात्सल्य सेठ के बीच बातचीत होती है। लंका में हनुमान को पकड़न के बाद वो उन्हें रावण के पास ले जाते हैं। इसके बाद वो हनुमान की पूंछ में आग लगा देने की सजा देते हैं।
हनुमान ने किया बाप शब्द का इस्तेमाल
इंद्रजीत इस सीन में हनुमान से पूछते हैं कि “जली क्या ?” इसपर जवाब देते हुए हनुमान कहते हैं- “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, लंका तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।”
छपरी भाषा पर भड़के लोग
आदिपुरुष जैसी पौराणिक फिल्म में ‘जली क्या’ जैसी भाषा के इस्तेमाल ने दर्शकों को हैरान कर दिया। लोगों को फिल्म के जॉनर और कहानी के हिसाब से इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं आई। ट्विटर पर आदिपुरुष के लंका दहन के सीन के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने कहा, “आदिपुरुष के मेकर्स इस तरह की छपरी भाषा पर गर्व महसूस कर रहे हैं ? वो चाहते हैं कि बच्चे इस फिल्म को देखें।”