दुर्ग : जिले के छावनी थाना पुलिस ने शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ मनमोहन खंडुजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग पुलिस आरोपी डॉक्टर को कोलकाता के भवानीपुर से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया है। आरोपी के खिलाफ करोड़ों रुपए का धोखाधड़ी का आरोप है आरोपी ने बीएसपी कर्मचारियों, शहर के बड़े ग्रुप और अन्य लोगों से करोड़ों रुपए का गबन करने के आरोप हैं।
छावनी पुलिस ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ प्रार्थी सोनल रूंगटा ने शिकायत दर्ज कराया था जिसके बाद से आरोपी फरार था आरोपी डॉ. एमके खंडुजा अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल स्मृति नगर के पूर्व संचालक BSR स्कैन सेंटर भिलाई-दुर्ग-नागपुर के डायरेक्टर थे. वो पहले नेहरू नगर में रहते थे. पिछले कुछ सालों से वो शहर के लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करके फरार थे आरोपी के खिलाफ स्मृति नगर चौकी में भी आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी डॉक्टर खंडुजा ने प्रार्थी सोनल रूंगटा को अपोलो अस्पताल जुनावनी का सौदा 96 करोड़ में तय किया था जिसके बाद 19 करोड़ 14 लाख बयाना के रूप में लिया था और उक्त जमीन को विपिन अग्रवाल नाम के व्यक्ति को बेच दिया लेकिन प्रार्थी का पैसा वापस नही किया गया पुलिस लंबे समय से डॉक्टर मनमोहन खंडुजा की तलाश कर रही थी इस बीच पुलिस को जानकारी लगी की फरार डॉक्टर पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में लैब संचालित कर रहा है दुर्ग पुलिस ने उसके लैब में ईलाज करने के नाम पर पहुंची और हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर प्रार्थी से करोड़ों रुपए का धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है पुलिस ने आरोपी डॉक्टर मनमोहन खंडुजा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।