जम्मू-कश्मीर की पहली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया, और पहले ही दिन विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। PDP ने आर्टिकल 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पेश किया, जिससे बीजेपी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे “बेमतलब का कदम” बताया। इस बहस ने केंद्र शासित प्रदेश के राजनीतिक माहौल को फिर से गरमा दिया है।
पहले दिन ही सत्र की हंगामेदार शुरुआत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले दिन PDP विधायक रहमान पारा ने आर्टिकल 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव पर बीजेपी विधायकों ने कड़ा विरोध किया और सदन में नारेबाजी की। इस दौरान एक विधायक तो सदन के वेल तक पहुंच गए, जिससे स्थिति और भी गरमा गई। सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में यह हंगामा जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर अलग-अलग राय को सामने लाता है।