Site icon khabriram

पीसीसी चीफ का आज दिल्ली दौरा : निकाय चुनाव में कांग्रेस युवाओ, महिलाओ और अनुभवी नेताओ को पार्टी देगी मौका

रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव के पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे। वे आज 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां दिल्ली में हाई कमान से मुलाकात करेंगे। ऐसे में कांग्रेस संगठन में बदलाव पर चर्चा संभव है। निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के आसार है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। जिसकी तैयारियो को लेकर शहर कांग्रेस ने बड़ी बैठक की।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की उपस्थिति मे यह बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान मे आयोजित की गई थी। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस उत्साह के साथ आपने विधानसभा और लोकसभा मे काम किया है। उसी उत्साह के साथ आपको नगरीय निकाय चुनाव मे कार्य करना है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किये है। इसके अलावा शहर कांग्रेस कमेटी ने वार्डो मे प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये है।

यह सभी पर्यवेक्षक एवं प्रभारी वार्डो मे जाकर बैठक करेंगे एवं जीतने योग्य दावेदारो का पैनल बनाकर शहर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे अपनी रिपोर्ट देंगे। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि वार्डो मे जितने महिलाओ युवा है उनको प्राथमिकता देंगे इसके अलावा महिलाओ और अनुभवी नेताओ को भी पार्टी मौका देगी।

Exit mobile version