ऑपरेशन सिंदूर पर पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले, इंडियन आर्मी ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए दिया आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब

रायपुर। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया साइट x पर पोस्ट कर लिखा- इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब दिया है।
बता दें कि भारतीय सेना देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर स्ट्राइक की है। भारत ने बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद छत्तीसगढ़ से रिएक्शन आने लगे हैं मुख्यमंत्री साय ने हर हर महादेव लिखकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।