Site icon khabriram

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, “पार्टी छोड़कर जाने वालों को कोई नहीं रोक सकता, उनकी वापसी संभव नहीं”

deepak baij

जगदलपुर : विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने भाजपा को अपना लिया था और अब पार्टी छोड़कर गए लोगों की वापसी संभव नहीं होगी।

कार्यकर्ताओं और निगम पार्षदों से मुलाकात 

एक दिवसीय जगदलपुर के दौरे पर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं और निगम पार्षदों से मुलाकात की और निगम में चल रही राजनीति को लेकर चर्चा भी की है। इसी दौरान पार्टी छोड़कर गए लोगों के लिए उन्होंने अपनी मन की बात रखी है।

छोड़कर जाने वालों को रोका नहीं जा सकता 

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले को लेकर कहा कि, जो सत्ता के भोगी है, वे कभी भी जा सकते हैं। जो संघर्ष का साथी है आज भी कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ा हुआ है। पार्टी छोड़कर जाने वालों को कोई रोक भी नहीं सकता, साथ ही कहा- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही जो पार्टी छोड़कर गए हैं। उनकी वापसी कभी नहीं होगी…फिर चाहे कोई भी कितना बड़ा नेता क्यों न हो…

Exit mobile version