Mahadev Satta App Case : PCC चीफ बैज ने कहा-पंडित प्रदीप मिश्रा से CBI करेगी पूछताछ ?

Mahadev Satta App, रायपुर। महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़, भोपाल (मप्र), कोलकाता और दिल्ली समेत 60 स्थानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई में संदेह के दायरे में आए राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसरों पर दबिश दी गई।
इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से संभावित पूछताछ को लेकर सवाल उठाए और केंद्र सरकार पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
दीपक बैज ने कहा, “दुबई में गिरफ्तारी के दावे के बावजूद सौरभ चंद्राकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में नजर आया था। क्या CBI उनसे पूछताछ करेगी? केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद महादेव सट्टा एप अब तक क्यों चालू है?”
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “सट्टे का पैसा केंद्र और राज्य के मंत्रियों की जेब में जा रहा है, इसलिए इसे बंद नहीं किया जा रहा।” साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या CGMSC और भारतमाला प्रोजेक्ट की भी जांच ED और CBI से कराई जाएगी?
कांग्रेस नेता ने कहा कि “बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार चारों खाने चित हो चुकी है और अब डराने की राजनीति कर रही है। छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एजेंसियों का अड्डा बना दिया गया है, लेकिन कांग्रेस इस कार्रवाई का रणनीतिक तरीके से विरोध करेगी।”