Site icon khabriram

पौष पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी को, राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, पूरी होगी मनोकामना

putrada ekadashi. new

सनातन धर्म में पौष माह का विशेष महत्व है और इस दौरान पितरों की आत्मिक शांति के लिए कई उपाय किए जाते हैं। वहीं दूसरी ओर पौष माह की पुत्रदा एकादशी व्रत पर विधि-विधान के साथ पूजा करने से पितरों से संतान सुख का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल पौष पुत्रदा एकादशी व्रत जनवरी को हैं।

पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति के साथ ही नि:संतान दंपति को संतान सुख की भी प्राप्ति होती है। शुभ फल के लिए भक्तों को राशि के अनुसार, इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

मेष राशि

पौष पुत्रदा एकादशी पर ‘ऊँ श्री गरुडध्वजाय नम:’ मंत्र का एक माला जप करें।

वृषभ राशि

भगवान नारायण की कृपा पाने के लिए ‘ऊँ श्री विराट पुरुषाय नम:’ मंत्र का जप करें।

मिथुन राशि

पौष पुत्रदा एकादशी पर ‘ऊँ श्री कमलापतये नम:’ मंत्र का एक माला जप करें।

कर्क राशि

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ‘ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:’ मंत्र का जप करें।

सिंह राशि

पौष पुत्रदा एकादशी पर ‘ऊँ श्री चक्रगदाधराय नम:’ मंत्र का एक माला जप करें।

कन्या राशि

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ‘ऊँ श्री द्वारका नाथाय नमः:’ मंत्र का जाप करना चाहिए।

तुला राशि

भगवान श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए ‘ऊँ श्री लोकनाथाय नम:’ मंत्र का जप करें।

वृश्चिक राशि

भक्तों को पौष पुत्रदा एकादशी पर ‘ऊँ श्री श्री रघुनाथाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

धनु राशि

भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ‘ऊँ श्री हृषीकेशाय नम:’ मंत्र का पांच माला जप करें।

मकर राशि

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए भक्तों को ‘ऊँ श्री गोविन्दाय नम:’ मंत्र का एक माला जप करें।

कुंभ राशि

भक्तों को पौष पुत्रदा एकादशी तिथि पर व्रत करने के साथ में ‘ ऊँ श्री लक्ष्मी पतये नमः:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए।

मीन राशि

जगत के पालनहार विष्णु जी का आशीर्वाद पाने के लिए ‘ॐ श्री वासुदेवाय नमः:’ मंत्र का पांच माला जप करें।

Exit mobile version