पाताल भैरवी मंदिर: शरद पूर्णिमा पर नि:शुल्क बंटेगी दमा की दवा…
मानव सेवा एवं जन कल्याण के लिए विख्यात बर्फानी सेवा समिति शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर बर्फानी आश्रम परिसर राजनांदगांव में जड़ी-बूटी युक्त खीर का वितरण करेगी.
पाताल भैरवी मंदिर ( Patal Bhairavi Temple ) : मानव सेवा एवं जन कल्याण के लिए विख्यात बर्फानी सेवा समिति शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर बर्फानी आश्रम परिसर राजनांदगांव में जड़ी-बूटी युक्त खीर का वितरण करेगी. शहर के मां पातालभैरवी मंदिर में 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर औषधीय खीर का वितरण किया जायेगा. इसके लिए खूब तैयारियां की जा रही हैं. लोक कल्याण के लिए हर साल इस दिन लगभग 27 वर्षों से दमा और दमा से पीड़ित लोगों को हर्बल खीर का प्रसाद वितरित किया जाता है. जिसे लेने के लिए 45 से 50 हजार से अधिक भक्त आते हैं. भक्तों के लिए यह वितरण निःशुल्क होता है. इस खीर में औषधि होती है जो अस्थमा और सांस संबंधी रोगों में राहत पहुंचाती है. यहां रातभर जागरण होगा और ब्रह्ममुहूर्त में भक्तों को खीर का वितरण किया जाएगा.