Site icon khabriram

CG : यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की छत्तीसगढ़ से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द, देखें सूची

BILASPUR station

बिलासपुर : नवरात्रि और ईद के मौके पर अगर आप अपने परिवार या रिश्तेदारों के साथ घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 12 ट्रेन बुधवार से अलग-अलग दिनों में 2 दिन यानी 10 और 12 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।

दरअसल, बिलासपुर मंडल के रायगढ़ किरोड़ीमल नगर स्टेशन के बीच चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का किया जाएगा काम। साथ ही रायपुर रेल मंडल के सिलियरी-मांढर रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गार्डन लॉन्चिंग और तीसरी लाइन विद्युतीकरण के चलते ट्रेन प्रभावित रहेंगे। नवरात्रि पर्व के बीच ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्राओं की मुसीबत बढ़ सकती है।

रद्द ट्रेनों की सूची

दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 11 अप्रैल, 2024 को इतवारी  से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 12 अप्रैल, 2024 को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 09.08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें

दिनांक 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Exit mobile version