रायपुर। दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो ने कहा कि अब मोटोरोला ने भी जियो के साथ साझीदारी में स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क पर चलने वाले 5जी हैंडसेट की पूरी सीरीज लॉन्च की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोटोरोला और जियो की यह साझेदारी इसलिए भी खास है कि मोटोरोला दुनिया में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी है। प्रीमियम, मिड और बजट सेगमेंट में ब्रांड के पास 5G स्मार्टफोन की बड़ी रेंज है। इससे पहले वनप्लस, शाओमी और रेडमी भी जियो की साझेदारी में 5जी बैंड पर समर्थ हैंडसेट पेश कर चुकी हैं।
रिलायंस जियो के टू 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क पर काम करने वाले मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन में उन्नत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ प्रस्तुत मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला एज 30, मोटो जी82 5जी, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटो जी71 5जी मोटो जी51 5जी, मोटोरोला एज 20,मोटोरोला एज 20 फ्यूजन के साथ-साथ मोटो जी62 जैसे किफायती स्मार्टफोन शामिल हैं।मोटोरोला एशिया पैसिफिक के कार्यकारी निदेशक, प्रशांत मणि ने कहा कि 5जी के विभिन्न 13-बैंड पर काम करने वाले हमारे 5जी स्मार्टफोन्स पोर्टफोलियों में विभिन्न कीमतों के स्मार्टफोन शामिल हैं। हम लाखों भारतीय उपभोक्ताओं तक जियो के अत्याधुनिक ‘टू 5जी’ को ले जाने के विजन के साथ रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करके खुश हैं।