Site icon khabriram

रायपुर में निर्माणाधीन 10 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, 9 मजदूर घायल, 2 की मौत

रायपुर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ। ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास हुए इस हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए। बचाव कार्य जारी है। प्रशासनिक टीम और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

रायपुर के वीआईपी रोड पर ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 मजदूर दब गए। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें एक की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान जारी। मलबे को हटाया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार अविनाश ग्रुप 10 मंजिला बिल्डिंग की बन रही थी। आठवीं मंजिल की ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान कंक्रीट गिरने से हादसा हुआ है।

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया है। मलबे में दबे 10 मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने 2 मजदूर की मौत की पुष्टि की है। रहमत खान और रामदास की मौत हुई है।

विधायक मोतीलाल साहू ने घटना को लापरवाही का परिणाम बताया और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। घटना के बाद मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है, और मलबे में अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

ग्रुप से जुड़े कोई जिम्मेदार व्यक्ति अब तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और राहत कार्य जारी है।

Exit mobile version