नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन भारत को ट्रैप शूटिंग में मेडल की उम्मीद है। महिला बैडमिंटन के एम ग्रुप में पीवी सिंधु का मुकाबला शुरू हो गया। वह एस्तोनिया की कुबा के खिलाफ खेल रही हैं। पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-5 से जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने कुबा को 21-10 से हरा दिया। इस तरह पीवी सिंधु ने एस्तोनिया की कुबा को 21-5 और 21-10 से एकतरफा तरीके से मुकाबला हरा दिया। उन्होंने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है।पीवी सिंधु ने पहला मुकाबला उन्होंने आसानी से जीत लिया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हरा दिया। पहले गेम में लक्ष्य ने 21-18 और दूसरे गेम में 21-12 से हरा दिया।
महिलाओं के ट्रैप शूटिंग में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी दावेदारी पेश करेंगी। इन दोनों का क्वालिफिकेशन का मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से होगा जबकि फाइनल देर शाम को होगा। वहीं, इसी दौरान मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा। इसमें भारत की तरफ से एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वपनिल कुसाले दावेदारी पेश करेंगे।
एक दिन पहले भारत ने पेरिस ओलंपिक का अपना दूसरा पदक जीता था। 10 मीटर एय़र पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया था।
पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन सभी नजरें बैडमिंटन सिंगल्स इवेंट पर रहेगी। पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से कोर्ट पर उतरेंगे। लक्ष्य की टक्कर इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगी। वहीं, सिंधु और प्रणय का मुकाबला अपनी निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी से होगा।
वहीं, महिला मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन से उम्मीद होगी। वो राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगी। मंगलवार को मुक्केबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अमित पंघाल, प्रीति पवार और जैस्मीन अपने-अपने बाउट हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए थे। आर्चरी में दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट में आज शाम को उतरेंगे।