Pariksha Pe Charcha: छत्तीसगढ़ के 9 बच्चों ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, सीएम बोले- पीएम ने 5 करोड़ बच्चों का किया मार्गदर्शन

रायपुर। Pariksha Pe Charcha: छत्तीसगढ़ के 9 बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से प्रश्न किए। रायपुर की युक्तामुखी साहू ने पीएम मोदी से पूछा छोटी- छोटी कि, जीत से खुश रहना कैसे सीखें और नेगेटिविटी से दूर कैसे रहें। पीएम मोदी ने युक्तामुखी के सवाल का जवाब सहजता से दिया। युक्तामुखी ने कहा कि, सोशल मीडिया से दूर रहकर अच्छे से पढ़ाई की जा सकती है। युक्तामुखी की बातचीत पर सीएम साय ने कहा कि, आज पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया।
Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, परीक्षा पे चर्चा का 8वाँ संस्करण आज हुआ। पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया। बच्चे भय मुक्त होकर परीक्षा दें, इसके लिए प्रेरित किया। परीक्षा में कई बार ऐसे प्रश्न आ जाते हैं, जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है। अच्छे नतीजे को लेकर अभिभावकों का दबाव बच्चों पर होता है। जिससे कई बच्चे सुसाइड कर लेते है। ऐसी स्थिति ना हो इसको लेकर पीएम पेरेंट्स और बच्चों को सलाह देते हैं। पीएम मोदी बहुत छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देते है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि, मार्च महीने से बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहा है। बच्चे भय मुक्त होकर एग्जाम दें अच्छी सफलता बच्चों को मिलेगी।