रायपुर I कार दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत को राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम पंत का इलाज कर रही है। टीम में सर्जन, आर्थोपेडिस्ट समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन इलाज से जुड़ी जानकारी सीधे परिवार के सदस्यों और खुद बीसीसीआई से साझा करता है.
वहीं, डीडीसीए के प्रतिनिधि ने कहा कि पंत के इलाज के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है। पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही होगा।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऋषभ ने उन्हें बताया कि ऋषभ की कार नींद की वजह से नहीं बल्कि उन्हें गड्ढे से बचाने की कोशिश में नियंत्रण से बाहर हो गई। बीसीसीआई की तीन सदस्यीय टीम भी उसी समय यहां पहुंची। उनमें एक कानूनी सलाहकार भी था।
सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेटर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। वह पूरी तरह सामान्य बताया जा रहा है। पंत के सिर और रीढ़ की हड्डी का स्कैन हुआ है और रिपोर्ट सामान्य है। पंत का एक पैर टूटा हुआ है, उनके सिर और कमर में भी चोटें हैं.
बता दें कि शुक्रवार को हादसे के बाद ऋषभू पंत को नरसन स्थित सक्षम अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया था। इसके बाद उन्हें राजधानी के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल प्रबंधन को पहले ही अवगत करा दिया गया है।
जैसे ही पंत को लेकर एंबुलेंस अस्पताल पहुंची, उनका इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक क्रिकेटर पंत के एमआरआई स्कैन के साथ-साथ कई मेडिकल टेस्ट किए गए।
ऋषभ पंत की हालत सामान्य बताई जा रही है। वहीं, पंत को लेकर अस्पताल पहुंचीं सरोज पंत की मां और परिवार वालों से मीडिया के लोगों ने बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो सका.