Site icon khabriram

खेल जगत के लिए ब्लैक फ्राइडे, पेले के निधन के बाद पंत के एक्सीडेंट ने दिया दोहरा झटका…

रायपुर I खेल जगत के लिए आज का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ. पहले फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले (Pele) के निधन ने फुटबॉल फैंस को दुखी किया और फिर ऋषभ पंत के भयानक कार एक्सीडेंट ने क्रिकेट फैंस के बीच निराशा फैला दी. पंत को गंभीर चोटें आई हैं और हालिया तस्वीरें देखकर यह तय है कि वह कुछ समय तक मैदान पर नजर नहीं आ पाएंगे.

लीजेंड फुटबॉलर ने दुनिया को कहा अलविदा

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले 82 वर्ष के थे. वह पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे. बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली. पेले को सर्वकालिक महान फुटबॉलर्स में सबसे पहले गिना जाता है. उन्होंने ब्राजील को तीन वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई. फुटबॉल की दुनिया में आज भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. महज 16 साल की उम्र में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में शामिल होने वाले पेले ने अपने पूरे करियर (जूनियर, सीनियर लेवल) पर 1200 से ज्यादा गोल किए.

पंत के एक्सीडेंट ने दिया दोहरा झटका

शुक्रवार सुबह खेल जगत के लिए दूसरी बुरी खबर आई. युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की आते वक्त कार हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार दिल्ली-देहारदून हाईवे पर रेलिंग से टकरा गई. इस टक्कर के बाद कार में आग भी लग गई. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त तहो गई. यहां पंत बाल-बाल बच गए. उनके पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं. पीठ पर भी जलने के निशान हैं. पहले उन्हें रुड़की में एक नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, इसके बाद उनहें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया.

Exit mobile version