विधायकों में खलबली : इनकी कट सकती है टिकट, AICC के संयुक्त सचिव ने दिया ये बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेताओं का राज्य के अलग-अलग विधानसभा में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। अपने दौरे में बकायदा कांग्रेस के बड़े नेता स्थानीय संगठन के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं में भी चुनावी बिगुल फूंक रहे हैं साथ ही वर्तमान विधायकों की भी परफॉर्मेंस की जानकारी ले रहे हैं। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने वर्तमान कांग्रेसी विधायको के टिकट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

न्यायधानी में सोमवार को बैठक के बाद प्रेसवार्ता में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के सर्वे या कार्यकर्ताओं के रायशुमारी के आधार पर इस बार विधानसभा की टिकट दी जाएगी और अगर यह लगेगा कि संबंधित विधायक दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाएगा तो पार्टी निश्चित रूप से उसको बदलने का काम करेगी।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि जिन विधायकों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है या संगठन के लोगों के साथ तालमेल सही नहीं है तो उनकी टिकट बदली जा सकती है, हालांकि चुनाव के पहले से ही सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं, लेकिन सयुंक्त सचिव विजय जांगिड़ के इस बयान से वर्तमान कांग्रेसी विधायकों में खलबली मची हुई है।

विजय जांगिड़ ने यह भी कहा कि बकायदा इसके लिए सर्वे भी किया जा रहा है और विधायकों के परफॉर्मेंस के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार हो रहे हैं, हालांकि इस मामले पर पार्टी के आलाकमान ही टिकट को लेकर अंतिम फैसला लेंगे, लेकिन बकायदा पार्टी के सर्वे का कार्य और संगठन के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं के रायशुमारी भी लिए जाने का काम शुरू कर लिया गया है।

वही मीडिया से बातचीत के दौरान संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने विपक्ष और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा, विजय जांगिड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस आईडियोलॉजी की है और पिछले साढ़े 4 सालों में छत्तीसगढ़ के जनता के डीएनए में कांग्रेस है। कांग्रेस की सरकार ने पूरे प्रदेश में किसी भी वर्ग को विकास से अछूता नहीं रखा है। 15 साल में जो भाजपा सरकार ने नहीं किया। वह साढ़े 4 साल की सरकार ने कर दिखाया है, इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता का कांग्रेस पर भरोसा बढ़ा है, और अगली बार भी संगठन और सरकार की योजनाओं को लेकर एक बार फिर विधानसभा चुनाव जीतकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, इसके अलावा उन्होंने देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार को दोषी ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button