सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतें, जम्मू-कश्मीर में भारी गोलाबारी और ड्रोन हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले भीषण युद्ध के बाद शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों ने युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति जताई। लेकिन यह शांति अधिक देर नहीं टिक सकी। सीजफायर लागू होने के महज तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया।

जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावेभरी गतिविधियां फिर से तेज़ हो गई हैं। शनिवार रात पाकिस्तान ने अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में तोपों से भारी गोलाबारी की। इसके साथ ही कश्मीर के बारामूला जिले में एक संदिग्ध ड्रोन के जरिए धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। भारतीय सेना को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश मिला है। सरकार ने बीएसएफ को स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का करारा जवाब दिया जाए।

इन घटनाओं के बाद जम्मू और बारामूला समेत कई क्षेत्रों में एहतियातन ब्लैकआउट कर दिया गया है। श्रीनगर के कुछ हिस्सों में भी बिजली गुल हो गई है। वहीं, राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में भी भारी संख्या में ड्रोन देखे जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट किया जा रहा है। राजौरी में भी गोलीबारी की खबरें लगातार मिल रही हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि शनिवार दोपहर 3:35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें शाम 5 बजे से हमले रोकने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के अधिकारी 12 मई को आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button