Site icon khabriram

Pakistan: लाहौर में मारा गया अंडरवर्ल्ड डॉन, शादी समारोह में गोली मारकर हत्या

नईदिल्ली। Pakistan News: पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में लाहौर के अंडरवर्ल्ड डॉन जो कि माल परिवहन नेटवर्क का ​मालिक है, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लाहौर के इस अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम अमीर बालाज टीपू है। इसे 18 फरवरी को एक शादी समारोह में अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। डॉन के अनुसार, एक निजी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के अंडरवर्ल्ड के एक प्रमुख व्यक्ति और माल परिवहन नेटवर्क के मालिक अमीर बालाज टीपू को 18 फरवरी को चुंग इलाके में एक शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी।

पाकिस्तान के अखबार ‘डान’ के मुताबिक लाहौर का अंडरवर्ल्ड और माल परिवहन नेटवर्क का मालिक अमीर बलाज रविवार को को चुंग इलाके में एक शादी समारोह में गया था। रिपोर्ट के मुताबिक अमीर बलाज के पिता आरिफ अमीर उर्फ ​​टीपू ट्रकानवाला साल 2010 में अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर एक घातक हमले का शिकार हो गए थे। गोलीबारी के दौरान लगी चोटों के कारण आरिफ अमीर की भी मौत हुई थी।

Exit mobile version