Pakistan Train Blast : क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में धमाका, दो की मौत

इस्लामाबाद : आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में अशांति और अराजकता बढ़ती जा रही है। खबर आ रही है कि पाकिस्तान की एक ट्रेन में बम धमाका हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत और कई घायल हो गए हैं। यह धमाका क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए किया गया। फिलहाल इस हमले की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में भयानक सुसाइड ब्लास्ट हुआ था जिसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

पाकिस्तानी मिडिया  के अनुसार, क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाते हुए किए गए विस्फोट में अभी तक दो यात्रियों की मौत की खबर आ रही है। ब्लास्ट में 4 अन्य घायल भी हुए हैं। धमाका तब हुआ जब जाफर एक्सप्रेस चिचावतनी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। यह ट्रेन पेशावर से आ रही थी। कुछ जगह घायलों की संख्या आठ बताई जा रही है जो बढ़ भी सकती है। सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे के आसपास घेराबंदी और सुरक्षाकर्मियों को देखा जा सकता है।पेशावर मस्जिद धमाके में मरे 100 से अधिक

पेशावर मस्जिद धमाके में मरे 100 से अधिक

पिछले महीने जनवरी में पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में हुए जोरदार धमाके ने पूरे मुल्क में दहशत पैदा कर दी थी। इस सुसाइड ब्लास्ट में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। यह हमला पुलिस लाइन जैसे संवेदनशील इलाके में स्थित एक मस्जिद में हुआ था। इसकी जिम्मेदारी टीटीपी के एक धड़े ने ली थी। हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले से किनारा किया था लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियों की जांच में सामने आया कि यह हमला टीटीपी ने ही करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button