Site icon khabriram

Pakistan: मंत्री रियाज पीरजादा का खुलासा, ‘टीटीपी आतंकियों को वापस लाना चाहते थे पूर्व ISI प्रमुख’

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान में राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब मानवाधिकार मंत्री रियाज हुसैन पीरजादा ने पीटीआई नेता शिरीन मजारी के दावे का खंडन किया है जिसमें ये आरोप लगाए गए थे कि पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल कमर जावेद बाजवा तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्यों को देश में ‘पुनर्वास’ करना चाहते थे।

‘TTP सदस्यों को देश वापस लाना चाहते थे’

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता और मंत्री पीरजादा ने कहा कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद टीटीपी सदस्यों को देश वापस लाना चाहते थे। डॉन के अनुसार, मंत्री का बयान पीटीआई नेता शिरीन मजारी द्वारा दावा किए जाने के एक दिन बाद आया है।

मुस्लिम लीग के नेता का बड़ा दावा

पीरजादा ने न्यूज टीवी पर नादिर गुरमानी से बात करते हुए दावा किया कि एक इन-कैमरा ब्रीफिंग आयोजन के दौरान सेना के जनरलों ने टीटीपी को पाकिस्तान वापस लाने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर बात की। उन्होंने कहा कि टीटीपी ने बेनजीर भुट्टो सहित कई लोकप्रिय नेताओं की हत्या की है। पीरजादा के मुताबिक, टीटीपी को देश में वापस लाने का सुझाव इस समय जनरल फैज ने दिया था।

इमरान खान का नहीं था ये विचार

डॉन के अनुसार, पीरजादा ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि पुनर्वास पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का विचार था। डॉन अखबार ने बताया कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने हाल ही में देश में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के लिए पाकिस्तान के सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

Exit mobile version