पाकिस्‍तान अपनी रक्षा करना जानता है… स्‍वतंत्रता द‍िवस पर जनरल मुनीर ने भारत को दी गीदड़भभकी

इस्‍लामाबाद: टीटीपी आतंकियों और बलूच व‍िद्रोहियों की मार से बेहाल पाकिस्‍तान के सबसे शक्तिशाली इंसान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने देश के स्‍वतंत्रता द‍िवस की पूर्व संध्‍या पर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। उन्‍होंने दावा किया कि कश्‍मीर को उसी तरह से ‘आजादी’ मिलेगी, जैसे पाकिस्‍तान को 76 साल पहले मिली थी। बलूच‍िस्‍तान के लोगों का अपहरण करके उनकी हत्‍या कर रहे पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख ने कश्‍मीर को लेकर दुनिया से गुहार लगाई। जनरल मुनीर ने दावा किया कि भारत ने कभी भी पाकिस्‍तान के व‍िचार को स्‍वीकार नहीं किया लेकिन हम अपनी रक्षा करना जानते हैं।

पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख के बयान में भारत का खौफ साफ नजर आया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है। उन्‍होंने कहा कि हमने यह आजादी बहुत संघर्ष के बाद हासिल की है और हम जानते हैं कि कैसे इसकी रक्षा करनी है। उन्‍होंने दावा किया कि भारत हिंदुत्‍व की व‍िचारधार के आधार पर चल रहा है और दुनिया को गंभीरता के साथ देखने की जरूरत है। जनरल मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्‍तान किसी भी आक्रामक अभियान के आगे झुकेगा नहीं।

पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय पर हुआ था हमला

पाकिस्‍तान के आर्मी चीफ एक तरफ जहां भारत को गीदड़भभकी दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्‍होंने खुद ही मान लिया कि देश में सेना के खिलाफ लोग दो फाड़ हो गए हैं। जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्‍तानी सेना और देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने पाकिस्‍तानी जनता को साधने की कोशिश की जो इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना के खिलाफ हो गई है। इमरान खान समर्थकों ने पिछली बार अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद आर्मी के मुख्‍यालय पर हमला कर दिया था।

यही नहीं लाहौर के कोर कमांडर के घर को जला दिया था। इसे ज‍िन्‍ना हाउस कहा जाता था और बाद में इस कोर कमांडर को बर्खास्‍त कर दिया गया। जनरल मुनीर ने कहा कि सेना और देश के बीच में मतभेद पैदा करने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि सेना के अंदर सभी चुनौतियों के खिलाफ इच्‍छाशक्ति और क्षमता है। पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ ने जनता को अपने साथ लाने के लिए मजहब का भी सहारा लिया और कुरान की आयतों का उल्‍लेख करके लोगों को एकजुट करने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button