पाकिस्तान को चीन से मिली राहत, दो अरब डॉलर के कर्ज को रोलओवर करने का लिया फैसला

इस्लामाबाद : जगजाहिर है पाकिस्तान इन दिनों बर्बादी की कगार पर खड़ा है। आर्थिक संकट से हालात इतने खराब हैं कि लोग आटे दाल के लिए सड़कों पर लड़ रहे हैं। पाकिस्तान की ऐसी हालात को देखते हुए आईएमएफ ने भी कर्ज देने से मना कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान की इस संकट की घड़ी में चीन एक बार फिर उसके लिए संकटमोटक बनकर आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पिछले हफ्ते मेच्योर हुए दो अरब डॉलर के कर्ज को रोलओवर करने का फैसला किया है।

इसके तहत चीन ने पाकिस्तान को कर्ज लौटाने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है जो कि डूबते को तिनके का सहारा जैसा है। पाकिस्तान के लिए यह काफी बड़ी राहत है। अगर चीन भी अपने कर्ज को वापस मांगने पर अड़ जाता तो पाकिस्तान हालात और ज्यादा बुरी हो सकती थी। वहीं पाकिस्तान आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की बेलआउट किश्त की मांग कर रहा है।

पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने की घोषणा

पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया कि मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इसे 23 मार्च को लागू कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित दस्तावेज पूरे कर लिए गए हैं। पाकिस्तान के कर्ज को रोलओवर करने को लेकर चीन की सरकार और चीनी केंद्रीय बैंक ने कोई टिप्पणी नहीं की है। डार की टिप्पणी इस कर्ज के परिपक्व होने की पहली आधिकारिक घोषणा थी। इशाक डार ने लेकिन इस रोलओवर लोन के मेच्योर होने की तारीख और अन्य शर्तों के बारे में नहीं बताया।

द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि विशेष रूप से, पाकिस्तान और चीन ने हाल ही में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की है और राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और वित्तीय सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने और मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button