Site icon khabriram

दर्दनाक हादसा… एक ही झटके में खत्म हो गई पांच जिंदगियां, दो की हालत नाजुक, जानें माजरा

accident

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के ढोलका शहर में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी)’ के सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के करीब पांच बजे एसयूवी के शहर के पास एक राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा जाने से हुई। अधिकारी ने बताया कि एसयूवी गुजरात के बोटाद जिले से दाहोद जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है।

Exit mobile version