छत्तीसगढ़ में इस समय धान खरीदी पर बड़ा संकट गहराता नजर आ रहा है। राइस मिलर्स एसोसिएशन ने प्रदेशभर में धान का उठाव न करने का ऐलान किया है, जिसके कारण राज्य में धान की खरीदी पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है।
आज रायपुर में आयोजित एक आमसभा में प्रदेशभर से राइस मिलर्स ने भाग लिया। इस बैठक में एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। खासकर 20 दिसंबर तक लंबित भुगतान और अन्य मुद्दों को लेकर मिलर्स ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। एसोसिएशन ने कहा कि जब तक इन मुद्दों का समाधान नहीं होगा, तब तक वे धान का उठाव नहीं करेंगे।
एसोसिएशन ने यह भी ऐलान किया कि 21 दिसंबर को एक और आमसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी फैसलों पर चर्चा की जाएगी। अगर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती, तो आंदोलन और तेज हो सकता है।