विधानसभा में धान उठाव का मुद्दा, स्पीकर ने खाद्य मंत्री को रोका

रायपुर। महासमुंद जिले में खरीदी केंद्रों से धान का उठाव न होने का मुद्दा विधानसभा में कांग्रेस विधायक चातुरी नंद ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया। इस पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने विस्तृत जवाब पढ़ना शुरू किया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें बीच में ही रोक दिया।
स्पीकर ने दिए स्पष्ट निर्देश
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने मंत्री को टोकते हुए कहा कि जो जवाब मंत्री पढ़ रहे हैं और जो पटल पर दिया गया है, उनमें भिन्नता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खाद्य मंत्री समेत सभी मंत्रियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि मौखिक और लिखित जवाबों में अंतर न हो।
लिखित और मौखिक जवाब में भिन्नता
विधानसभा अध्यक्ष ने खाद्य मंत्री से कहा, “आप जो पढ़ रहे हैं, वह काफी लंबा है, जबकि पटल पर दिया गया लिखित जवाब संक्षिप्त है। ऐसे में सही क्या है?” इसके बाद उन्होंने कांग्रेस विधायक चातुरी नंद से भी पूछा कि क्या मंत्री द्वारा पढ़ा गया जवाब वही है जो उन्हें प्राप्त हुआ है?
इस पर चातुरी नंद ने जवाब दिया कि उन्हें विधानसभा की ओर से प्राप्त उत्तर अलग है। इस स्थिति पर स्पीकर ने मंत्री को स्पष्टता बरतने के निर्देश दिए।