Site icon khabriram

Vikrant Massey: प्रधानमंत्री मोदी ने की विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, निर्माता एकता हुईं खुश

The Sabarmati Report : हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है, लेकिन इस फिल्म को काफी तारीफ भी मिली है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म को सराहा है।

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को काफी सराहना मिल रही है। अब तारीफ करने वालों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो गए हैं। आज ही उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से इस फिल्म के बारे में तारीफ भरे शब्द कहे। यह तारीफ सुनकर फिल्म की टीम और प्रोड्यूसर एकता कपूर काफी खुश नजर आईं।

मोदी जी ने कहा सच्चाई सामने आ रही 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले ही अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर ट्विट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की। मोदी जी ने यह टिप्पणी ट्विटर यूजर की पोस्ट पर की, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने लिखा- ‘ठीक कहा, यह अच्छा है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें।’ उन्होंने यह भी कहा- ‘एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे।’

एकता कपूर ने तारीफ पर खुश जताई 

प्रधानमंत्री मोदी की यह तारीफ पाकर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रोड्यूसर एकता कपूर भी काफी खुश हैं। उन्होंने भी अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर इस बारे में पोस्ट की। प्रधानमंत्री के पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए एकता ने लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को आपकी सराहना यह साबित करती है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

फिल्म की कहानी गोधरा कांड से है जुड़ी 

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म में इस घटना के पीछे की असल सच्चाई को सामने लाया गया है। इसमें विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं।

Exit mobile version