OYO founder Ritesh Agarwal : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के तीसरे फ्लोर में वर्किंग स्पेस एवं इनोवेशन सेंटर का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ‘OYO’ के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की होटल इंडस्ट्रीज में 500 करोड़ रूपये का निवेश करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
इन्नोवेशन सेंटर में अलग-अलग सोच वाले उद्यमी एक साथ करेंगे काम – CM साय
मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में चुने जाने पर नगरीय प्रशासन विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि राजधानी में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार पहल की जा रही है। हमारी सरकार एक स्टार्टअप और सपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है, जिसके तहत एक इन्नोवेशन सेंटर तैयार किया गया है। इस सेंटर में सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जहां अलग-अलग सोच वाले उद्यमी एक साथ काम करेंगे। यहां विचारों का आदान-प्रदान होगा और नवाचार का वातावरण तैयार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास कई प्रकार के विचार हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।