Site icon khabriram

थिएटर रिलीज से पहले ही बिके राम चरण-कियारा की फिल्म के ओटीटी राइट्स, इतने करोड़ में हुई डील

game change

मुंबई : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर राम चरण पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। उनकी फिल्म ‘RRR’ को इस साल ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स’ और ‘ऑस्कर’ जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस फिल्म के बाद अब वह एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस का ‘गेम चेंज’ करने के लिए अगले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे सकते हैं।

इन दिनों राम चरण शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस मूवी में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी संग एक लम्बे समय बाद नजर आने वाली है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज से पहले ही इस फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे ‘गेम चेंजर’ के राइट्स

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू की थी। निर्देशक शंकर ने भी हैदराबाद के शेड्यूल की एक फोटो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए चार मीनार की फोटो शेयर की थी।

फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज से पहले ही ‘गेम चेंजर’ के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिके। फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजय बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के ओटीटी राइट्स के बिकने की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि थिएटर के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।

इतने करोड़ में बिके ‘गेम चेंजर’ के ओटीटी राइट्स

राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म के ओटीटी राइट्स की जानकारी देते हुए लिखा, “निर्देशक शंकर की गेम चेंजर पोस्ट थिएटर रिलीज राइट्स बिक चुके हैं। ZEE5 ने इस फिल्म के राइट्स 270 करोड़ में खरीदे हैं। कियारा आडवाणी और राम चरण स्टारर इस फिल्म को मेकर्स साल 2024 में थिएटर में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।

लेकिन अगर किसी तरह का डिले होता है, तो इसकी रिलीज 2025 तक भी जा सकती है। आपको बता दें कि ‘गेम चेंजर’ अपकमिंग तेलुगु फिल्म है, जोकि पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर ड्रामा है। राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा इस फिल्म में कई सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Exit mobile version