Site icon khabriram

भाजपा पर बरसे नेता प्रतिपक्ष महंत : कहा- दारू के लिए मनपसंद ऐप बनाकर प्रदेश को शराब में डुबाना चाहती है सरकार

कोरिया। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एमसीबी जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला है। महंत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा सरकार के मंत्री मनपसंद एप के ब्रांड एम्बेसडर है। वहीं इस दौरान महंत प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर भी पहुंचे।

दरअसल प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत कोरिया और एमसीबी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में  टिकट वितरण को लेकर बयान देते हुए कहा कि, टिकट वितरण को लेकर बनाएंगे नियम कायदे। ऐसे लोग जो दिखाने के लिए फोटो खिंचवाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता बनते है उनसे दूरियां बनाकर जो सच मे कांग्रेस कार्यकर्ता है उनको टिकट दिया जाएगा। पार्टी में परिवारवाद को लेकर कहा कि, पार्टी में कोई परिवारवाद की बात नहीं है। जो लोग जमीन स्तर पर काम कर रहे हैं  जो लोगों से अच्छे सम्बंध स्थापित कर रहे है उनको आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा।

महंत का साय सरकार पर हमला 

महंत ने शराब, सुरक्षा, हत्या और बढ़ते अपराध के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा में हुए उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की जीत का दावा किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, शराब के नाम पर जो हमको गाली दिया करते थे। उन्होंने दारू के लिए मनपसंद एप बना दिया है। सरकार पूरे छतीसगढ़ को शराब में डुबाना चाहती है।

पुलिस और गृह मंत्री के लिए शर्म की बात

महंत ने पुलिस पर लगातार बढ़ रहे हमले पर भी बयान दिया है। महंत ने कहा पुलिस पर हमला होना पुलिस और गृह मंत्री विजय शर्मा के लिए शर्म की बात। वहीं इस दौरान महंत मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 16 स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर भी पहुंचे।

Exit mobile version