नई दिल्ली : पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से अपना 10वां भाषण दिया। इस दौरान कई मुद्दों का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने परिवारवाद पर निशाना साधा और कहा कि परिवारवाद’ और ‘भाई-भतीजावाद’ लोकतंत्र के दुश्मन हैं। इसके बाद अब विपक्ष ने प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) भ्रष्टाचार, वंशवाद के बारे में बात की लेकिन वंशवाद तो हर पार्टी में है।
मणिपुर को प्यार, देखभाल की जरूरत
आगे सुप्रिया सुले ने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संसद में दिया गया बयान याद है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर आप किसी की तरफ एक उंगली करते हैं तो बाकी तीन उंगलियां आपकी तरफ इशारा करती हैं। मणिपुर को प्यार, देखभाल, करुणा और सहानुभूति की जरूरत है।
स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी द्वारा वंशवाद की राजनीति की आलोचना करने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर किसी नेता या प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय दिवस और राजनीतिक कार्यक्रम के बीच अंतर नहीं पता तो यह बहुत दुख की बात है।
पीएम राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराएंगे
जब पत्रकारों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि वह अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखेंगे तो खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे लेकिन अपने घर पर फहराएंगे।
मेरी आंखों में समस्या है
साथ ही जब खरगे से लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पहली बात मुझे आंखों से संबंधित को समस्या है। दूसरी बात मुझे अपने आवास पर 9:20 को और कांग्रेस मुख्यालय में भी तिरंगा फहराना था। सुरक्षा इतनी कड़ी है कि वे प्रधानमंत्री के जाने से पहले किसी और को जाने नहीं दिया जाता… मुझे लगा कि मैं यहां समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा।
समय को देखते हुए मैंने सोचा कि सुरक्षा की स्थिति और कमी के कारण वहां न जाना ही बेहतर होगा।कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश की जनता तय करेगी कि कौन वापस आ रहा है और कौन नहीं। हमें कम से कम 2024 तक इंतजार करना चाहिए।