सुरक्षा में चूक को लेकर सरकार पर हमलावर विपक्ष, भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली : संसद के शीत सत्र के नौवें दिन संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष की तरफ से हंगामे के जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर समेत कई अन्य मंत्री और सांसद मौजूद रहे।

संसद में सुरक्षा चूक मामले पर सरकार पर हमलावर विपक्ष

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा कि विपक्षी पार्टियों की मांग है कि संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर गृहमंत्री दोनों सदनों में विस्तृत बयान दें और इस पर संसद में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर भी कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने घुसपैठियों को विजिटर पास मुहैया कराए।

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि ‘इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। पिछली बार जब हमला हुआ था तो आतंकी संसद के भीतर नहीं पहुंच पाए थे लेकिन इस बार वह लोकसभा तक पहुंच गए।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर हम चुप रहेंगे तो इसका मतलब ये है कि हम अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे हैं।’

‘वेल में जाना हमारा अधिकार’

डेरेक ओ ब्रायन के निलंबित होने पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है लेकिन वेल में जाकर लोगों से जुड़े मुद्दे उठाना, यह हमारा अधिकार है। डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। संसद में सुरक्षा चूक के मुद्दे पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री चुप हैं, इसलिए विपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है और नारेबाजी कर रहा है।

अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कल की घटना को पूरी देश ने देखा। हर दिन सुरक्षा, सत्ता और विकास पर बातें की जा रही हैं लेकिन देश के अंदर ही सुरक्षा खोखली है। क्या पीएम मोदी को इससे कोई फर्क पड़ता है? लोग कहेंगे कि ‘मोदी मतलब मुश्किल है’।

शशि थरूर की मांग- सुरक्षा में चूक पर संसद में जवाब दे सरकार

संसद सुरक्षा में चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ‘सांसदों में यह भाव है कि सरकार सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रही है। हम इस मामले पर सरकार से जवाब चाहते हैं। हम चाहते हैं कि गृहमंत्री संसद में आए और इस मामले पर जानकारी दें।’

डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड

राज्यसभा में गलत बर्ताव के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, इसी दौरान टीएमसी सांसद के बर्ताव के लिए सभापति ने उन्हें निलंबित कर दिया। डेरेक ओ ब्रायन को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है। दरअसल ब्रायन संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए थे, जिस पर सभापति ने नाराजगी जताई और टीएमसी सांसद को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button