Waqf Amendment Bill पर ओपी चौधरी का हमला – “कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति कर देश के भविष्य को खतरे में डाला”

Waqf Amendment Bill , रायपुर। वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों से पारित होने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीतियां देश के हितों के खिलाफ रही हैं।
ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का एक ही सिद्धांत है – वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति। उन्होंने आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने हमेशा नीतियां बनाते वक्त देश के भविष्य को नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट सिद्धांत है – ‘सभी के लिए न्याय, किसी के लिए तुष्टिकरण नहीं’।”
उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को उदाहरण बताते हुए कहा कि इस कानून के जरिए वक्फ बोर्ड से जुड़े उन पुराने प्रावधानों को खत्म किया गया है, जो शोषण और अन्याय के प्रतीक बन गए थे। चौधरी ने कहा कि “जो प्रावधान देश के कानूनों को ताक पर रखकर काम करते थे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना जरूरी था, और यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुआ है।”
गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक अब संसद के दोनों सदनों से पारित हो चुका है। राज्यसभा में यह बिल 128 वोटों से पास हुआ, जबकि विरोध में 95 वोट पड़े। वहीं, लोकसभा में 288 सांसदों ने बिल के पक्ष में वोट डाले, और 232 ने विरोध किया। दोनों सदनों में बिल को लेकर गहन चर्चा हुई, जिसमें राज्यसभा में 14 घंटे और लोकसभा में 12 घंटे की बहस हुई।
अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल कानून बन जाएगा और वक्फ से जुड़ी तमाम संपत्तियों पर नए नियम लागू होंगे।