Site icon khabriram

‘कुछ ही लोगों को यह सम्मान प्राप्त होता है,’ पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर बोले जयशंकर

s.jayshnkar

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा पर आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की महत्व को भी बताया।

जयशंकर ने पत्रकारों से कहा- ‘पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जाएंगे। यह राजकीय यात्रा सम्मान की दृष्टि से सर्वोच्च है। कुछ ही लोगों को यह सम्मान प्राप्त होता है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारतीय पीएम अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे। इसलिए इसका महत्व बहुत बड़ा है।’

उन्होंने 59 मीटर ऊंचे राजमार्ग पर कहा- ‘हम विकास तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। 59 मीटर ऊंचा हाइवे न केवल बदरपुर के लोगों के लिए बल्कि पूरे दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स उस गति को दिखाता है जिस पर देश विकास कर रहा है।’

पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन व प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री के व्हाइट हाउस आगमन पर अमेरिकी राष्ट्रपति 21 तोपों की सलामी देंगे। ऐसा सम्मान पीएम मोदी को पहली बार दिया जाएगा।

Exit mobile version