Online Fraud: ऐप में इंवेस्ट के जरिए पैसे डबल करने का दिया झांसा, ऐंठे लाखों रुपये

बीजापुर। Online Fraud: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जब पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। दर्जनों लोगों की आपबीती सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, डेकाथलॉन और गुडरिक जैसी नामी कंपनियों के नाम पर ऐप तैयार किया गया है। फिर गिरोह ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर युवाओं को जिनमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, जोड़ा गया। ग्रुप में जोड़ने के बाद उनसे इन ऐप में पैसे इंवेस्ट करने के लिए कहा गया। उन्हें कुछ ही दिनों में पैसों के डबल-ट्रिपल होने का झांसा दिया गया।
पैसे डबल करने का दिया झांसा
Online Fraud: दर्जनों युवा आरोपियों के झांसे में आ गए और इंवेस्ट करना शुरू किया। शुरुआती दिनों में कुछ युवाओं के खाते में पैसे भी आने लगे। धीरे-धीरे ऐप में इंवेस्टर्स की संख्या बढ़ी और इंवेस्टमेंट करोड़ों रुपयों तक पहुंची। फिर इंवेस्टर्स के खातों में भुगतान रोक दिया गया। तब लोगों को ठगी का एहसास हुआ और वे अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुट गई है।