Site icon khabriram

ऑनलाइन ठगी: होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन लूट, 4 टूरिस्ट हुए ठगी का शिकार…

रायपुर I नए साल के जश्न में शामिल होने पिकनिक स्पॉट जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. शीतकालीन छुट्टियां होने के कारण भी लोग घूमने निकल रहे हैं. कई लोग इस हफ्ते तो कई लोग अगले हफ्ते रवाना होंगे. आजकल ऑनलाइन गाड़ी और होटल के कमरे बुक करने का चलन है. ठगों ने इसी बहाने लोगों को खाते में  सेंध लगाने के लिए कई बड़े होटलों की फर्जी वेबसाइट बना ली है. देश के बड़े शहर तो दूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कई होटलों की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी का जाल बिछाया जा रहा है.

इसमें से तीन होटल संचालकों ने पुलिस में शिकायत की है. इस बीच दूसरे राज्यों के होटलों को ऑनलाइन बुक कराने के दौरान अब तक 4 लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं तो कुछ बाल बाल बच गए हैं. साइबर सेल और पुलिस की टीम ऐसे जालसाजो की तलाश कर  रही है.

आजकल ऑनलाइन गाड़ी और होटल के कमरे बुक करने का चलन है. ठगों ने इसी बहाने लोगों को खाते में  सेंध लगाने के लिए कई बड़े होटलों की फर्जी वेबसाइट बना ली है. देश के बड़े शहर तो दूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कई होटलों की फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी का जाल बिछाया जा रहा है

पुलिस ने की अपील- होटल पहुंचने के बाद करें पेमेंट  

पुलिस ने कहा कि इंटरनेट पर ठगों ने होटल लॉज के नाम के साथ अपना फोन नंबर अपलोड किया है. लोग टूर प्लान करते ही इंटरनेट पर होटल लॉज सर्च कर रहे हैं. उसमें वे सस्ते में अच्छे होटल तलाश करते हैं. लोग होटल की फोटो और किराए देख उसमें दिए नंबर पर फोन करते हैं. ठग इसी मौके की ताक में रहते हैं और कॉल आते ही वह बताते हैं कि उनका होटल कौन-कौन से पिकनिक स्पॉट पर है और किराया कितना कम है. फोन पर ही वह कमरा बुक करने की प्रक्रिया करते हैं. इस दौरान आपका नंबर और आईडी प्रूफ मांगा जाता है उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करने को कहते हैं. इसके लिए लिंक भेजा जाता है. लिंक में पैसा जमा करते ही ठगों के पास खाते की डिटेल पहुंच जाती है और वह पैसे निकाल लेते हैं.

Exit mobile version