Site icon khabriram

साय सरकार का एक साल : 13 को आएंगे नड्डा, जारी करेंगे रिपोर्ट कार्ड

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे। विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर वे रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे का देखते हुए प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों का पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है। रिपोर्ट कार्ड में सभी विभागों की उपलब्धियों का जिक्र होगा।

उल्लेखनीय है कि, विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर को बतौर मुख्यमंत्री शपथ ली थी। एक साल पूरा होने पर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का निर्णय लिया है, उसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दौरे के दौरान सभी मंत्रियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। रिपोर्ट के आधार पर मंत्रियों के एक साल के कामकाज की समीक्षा भी होगी। भाजपा संगठन ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी शुरू कर दी है।

सभी विभागों से मांगा ब्यौरा

सरकार की तरफ से सभी मंत्रियों से अपने विभाग के द्वारा एक साल के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा गया है। उसके अनुसार ही हर विभाग का अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में उन वादों को पूरा करने का उल्लेख किया जा सकता है जो चुनाव पूर्व भाजपा ने किए थे।

15 को बस्तर आएंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे। साय सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान नक्सल मोर्चे पर किए कार्यों की समीक्षा करेंगे।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहने मार्च 2026 में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया था।  साय सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। नक्सली बैकफुट पर आए हैं।

मोदी की गारंटी पर फोकस

प्रदेश सरकार बनने के बाद चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो घोषणाएं की थी उसे पूरा करने के संबंध में फोकस किया जा रहा है। अब तक छत्तीसगढ़ सरकार ने जो मोदी गारंटी पूरी की है उनमें राज्य में 3100 रुपये के समर्थन मूल्य में धान की खरीदी होगी। एक एकड़ में 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। 18 लाख लोगों के लिए आवास योजना को मंजूरी दी गई थी। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे। योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना की 10 किस्तें जारी हो चुकी हैं। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत और पीएससी घोटाले की भी सीबीआई जांच शुरू की गई है।

Exit mobile version