मोहड़ गोलीकांड का 1 और आरोपी गिरफ्तार : सिंडीकेट बनाकर रेत निकालने की थी तैयारी, अब तक 7 आरोपी हो चुके है गिरफ्तार

राजनांदगांव। शहर के मोहड में अवैध रूप से रेत निकालने की बात को लेकर हुई मारपीट और गोलीकांड के मामले में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने एमपी के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से देशी कट्टा  और कार बरामद की गई है। पूरे मामले मैं यह तत्य भी सामने आ रहे हैं कि सिंडीकेट बनाकर रेत को अवैध रूप से निकलने की कोशिश की गई थी। मामले में आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता संजय सिंह सहित अन्य की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ज्ञात हो कि, 11 जून की शाम 7 से साढ़े 7 बजे के बीच ग्राम मोहड शिवनाथ नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्य तैयार करने जेसीबी चालक पहुँचा था। जिसकी जानकारी होने पर कुछ ग्रामीण घटनास्थल पहुँचकर रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कार में सवार 7-8 लोग उतरकर ग्रामीणों से मारपीट करते फायरिंग भी की। मारपीट की इस घटना से कुछ ग्रामीणों को चोट भी आई थी और गांव मैं बवाल मच गया था। मौके पर जाकर पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करना पड़ा था। इस मामले मैं बसंतपुर थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

पहले ही पकड़े जा चुके हैं 7 आरोपी

शहर के ग्रामीण वार्ड में हुए इस तरह की घटना को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस की पांच अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए उत्तरप्रदेश, झांसी, नागपुर, भोपाल, इंदौर, भिंड, मुरैना सहित अन्य स्थानों पर भेजा था। इस मामले में विवेचना के दौरान पूर्व में जेसीबी चालक भगवती निषाद, पार्षद संजय रजक, अभिनव तिवारी, अतुल सिंह तोमर, जितेन्द्र नारोलिया, अमन सिंह परिहार, अभय सिंह तीमर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश हैतु पुलिस टीम द्वारा विभिन्न शहरों में लगातार दबिश दी जा रही थी।

फरार आरोपी ग्वालियर में पकडाया, कट्टा व कार बरामद

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रकरण मैं संलिप्त फरार आरोपी कृष्णा उर्फ गोलू गुर्जर उर्फ गोलू दनगस 24 वर्ष डीडीनगर शताब्दीपुरम थाना महराजपुर जिला ग्वालियर निवासी को ग्वालियर से हिरासत मैं लेकर राजनांदगांव लाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना मैं प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस के साथ-साथ महिंद्रा एक्सयूव्ही वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मप्र में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इस मामले में संबंधित आरोपी संजय सिंह बघेल व अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

अवैध रूप से रेत निकालने अलग-अलग जिम्मेदारियां थी.

पुलिस के अनुसार आरोपी सिंडीकेट बनाकर अवैध रूप से रेत निकालकर बिक्री करने के प्रयास मैं थे। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि प्रति ट्रीप ट्रैक्टर में आठ सी रुपए एवं हाइवा में तीन हजार रुपए बचता। इसके लिए लोकल सपोर्ट के साथ-साथ रेत निकालने, बेचने एवं बल के लिए लड़कों को बाहर से लाकर कार्य करने का प्रयास था। जिसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां थी। पुलिस के अनुसार इस मामले मैं पुलिस के रडार पर कई लोग हैं।

आरोपी संजय की तलाश में गई हैं टीमें

इस मामले में एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि, एक अन्य आरोपी संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds