Site icon khabriram

ग्वालियर में प्रोफेसर की कार पर फायरिंग करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, दो अब भी फरार

ग्वालियर। पहले टक्कर मारने और फिर ट्रिपल आईटीएम के प्रोफेसर की कार पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार बदमाशों में से एक बदमाश संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज और बाइक के नंबर के आधार पर बदमाश को पुलिस ने पकड़ा, वहीं इसके दो साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

प्रोफेसर ने एक युवक को पकड़ लिया था

दरअसल ट्रिपल आईटीएम के प्रोफेसर संतोष सिंह जब दोपहर में भोजन करने जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको टक्कर मार दी। उस टक्कर से कार को भी काफी नुकसान पहुंचा। जब उन्होंने एक युवक को पकड़ लिया और उससे बात करने लगे।

चार गोलियां चलाईं, दो उनके पास से निकलीं

तभी उसने अपने दोस्त को बुलाकर हर्जाना देने की बात कही। उसके फोन करने पर दो युवक बाइक से आए और आते ही बिना कुछ कहे सुने ताबड़तोड़ एक के बाद एक चार फायर कर दिए। दो गोलियां प्रोफेसर की कार के टायर में लगी व दो उनके काफी पास से निकल गईं। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

ऐसे पकड़ा बदमाश

पुलिस ने इस मामले की जांच में सबसे पहले मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज के आधार पर जांच में एक बाइक का नंबर सामने आया, तो पता चला कि वह बाइक मोतीझील निवासी संतोष नार्वे के नाम पर थी।

जब पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची तो पता चला कि दो साल पहले उस युवक ने बाइक बेच दी थी। पुलिस ने एजेंसी पहुंचकर वाहन की जानकारी ली तो पता चला कि बाइक संतोष बरार निवासी डीडी नगर ने ली है। पुलिस ने डीडी नगर पहुंच कर आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version