एक बार फिर तेज भूकंप के झटके से कांपी जपान की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता

टोक्यो : जापान में एक बार फिर धरती तेज भूकंप के झटके से कांप उठी है। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि रविवार को जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है।
1 जनवरी को देश में आए खतरनाक भूकंप के बाद से वहां पर लोगों में दहशत है। साथ ही, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है कि आने वाले कुछ दिनों में कई भूकंप के झटके महसूस होंगे और कुछ भीषण भूकंप फिर से महसूस किए जा सकते हैं।