एक बार फिर 22 ट्रेने रद्द : बिलासपुर रेल मंडल में चौथी लाइन जुड़ेगी, यात्रा थोड़ी मुश्किल

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अगस्त में पटरियों से जुड़ा बड़ा कार्य शुरू किया जाएगा। इस कारण रायपुर से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि दर्जनभर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यात्रियों को इस अवधि में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे के अनुसार 24 अगस्त से 26 अगस्त तक बिलासपुर रेल मंडल में चौथी रेल लाइन को जोड़ने और नॉन-इंटरकनेक्टिविटी से जुड़ा कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि बार-बार ट्रेनों को रद्द न करना पड़े, इसलिए इस बार एक बार में ही दोनों जगहों पर कार्य किया जाएगा। बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें से अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा।
हावड़ा-मुंबई रूट के यात्रियों को होगी परेशानी
अगस्त माह में किए जा रहे ट्रैक कार्यों के कारण हावड़ा से मुंबई के बीच प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुल 22 के रद्द होने से अनुमानित 50 हजार से अधिक यात्रियों को यात्रा में कठिनाई हो सकती है। रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-मुंबई मेल, पुणे-हटिया एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, कुर्ला एक्सप्रेस, सांतरागाछी एक्सप्रेस जैसी व्यस्त और महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इनमें प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं, जो अब वैकल्पिक ट्रेनों या परिवहन के अन्य साधनों पर निर्भर रहेंगे।
पैसेंजर गाड़ी भी रहेगी रद्द
० 24 से 27 अगस्त, तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
०. 24 से 27 अगस्त, तक बिलासपुर से 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
० 24 से 27 अगस्त, तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
०. 23 से 26 अगस्त, तक बिलासपुर से 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
रद्द रहेगी यह एक्सप्रेस
०. 23 से 26 अगस्त, तक टाटा से 83 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
० 24 से 27 अगस्त, तक को बिलासपुर से 8।4 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
०. 23 अगस्त, को सांतरागाछी से 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
०. 25 अगस्त, को पुणे से 2082। पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
०. 22 अगस्त, को हावड़ा से ।2870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
० 24 अगस्त, को मुंबई से ।2869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 अगस्त, को हटिया से 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।