Site icon khabriram

पत्रकार पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री : ऊपर भेजने के लिए पैसे एकत्र करने के सवाल पर बोले-सबूत हो तो दीजिए…

बलौदाबाजार। छत्त्तीसगढ़ का राज्योत्सव प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। जहां उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, बिना सबूत के ऐसे आयुर्वेदिक डाक्टरों को आप झोलाछाप नहीं कह सकते।

पत्रकार के सवाल पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री 

पत्रकारों के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सबूत हो तो लाकर दें, ऐसे अनावश्यक हम किसी पर भी कार्यवाही नहीं कर सकते हैं। जब तक कोई सबुत ना हो. उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को झोलाछाप डॉक्टर कहकर हम कार्यवाही नहीं सकते हैं। अगर गलत इलाज होता है या बिना डिग्री लायसेंस के तो उसके ऊपर जरूर कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार द्वारा हर डाक्टर से 4 हजार रुपये ऊपर भेजने के लिए इकट्ठे करने के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि, कोई सबूत हो तो दीजिए, नहीं तो हम आपके ऊपर भी मानहानि का केस करेंगे और अधिकारी पर भी कार्यवाही करेंगे। ऐसे आप बिना सबूत किसी के बारे में कुछ भी नहीं बोल सकते।

Exit mobile version