Site icon khabriram

महाशिवरात्रि के अवसर पर देश में धूम, पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों को बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हर हर महादेव!”

सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। हर-हर महादेव!

शिवरात्रि के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। देवाधिदेव महादेव सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। ओम नमः शिवाय!”

समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

देवाधिदेव महादेव सभी के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

ॐ नमः शिवाय!

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी देशवासियों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा, “मंदार माला कलितालके, कपालमलंगित सुंदराय। दिव्याम्बरायै च दिगंबराय, नमः शिवायै च नमः शिवाय। समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि महादेव का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।”

मंदार माला कलितालकायै, कपालमालंगित सुन्दराय।

दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय, नमः शिवायै च नमः शिवाय।।

समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

महादेव का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे यह प्रार्थना करता हूँ।

महा शिवरात्रि पर, भक्त शिव मंदिरों में दूध और जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, प्रार्थना करते हैं और उपवास करते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लोगों को महाशिवरात्रि के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘महाशिवरात्रि’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

‘महाशिवरात्रि’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

भगवान भोलेनाथ और माँ पार्वती की कृपा से समस्त जगत का कल्याण हो, यही प्रार्थना है।

Exit mobile version