सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हटकेश्वर महादेव का हुआ विशेष श्रृंगार

रायपुर : भगवान शिव का महीना माने जाने वाला सावन आज से शुरू हो गया है. शिव मंदिरों में सुबह से भोले भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में लोग महादेव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. रायपुर के महादेव घाट स्थित हाटकेश्वर महदेव के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. वहीं कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
राजधानी रायपुर के खारुन तट पर विराजे हटकेश्वर महादेव में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर में लोग श्रीफल, फूल-माला, दूध और बेलपत्र के साथ जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे की कोई परेशानी न हो सके. यह मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है. इसकी अनेक मान्यताएं भी हैं.
कवर्धा के भोरमदेव मंदिर का सुबह 4 बजे पट खुला, जहां भोरमदेव बाबा की विशेष मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई. साथ ही भस्म आरती किया गया. मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु जलाभिषेक और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है.
जिलेभर में सावन पर्व का उत्साह देखने को मिल रहा है, ओम नमः शिवाय और बोल बम की जय घोष लग रहे हैं. बता दें भोरमदेव मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने सावन माह को देखते हुवे विशेष तैयारी की गई है.