पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा की कसम, खुदा से कम भी नहीं’, कुकरेजा की कांग्रेस वापसी पर पूर्व विधायक जुनेजा ने खरीद-फरोख्त की ओर किया इशारा

Raipur : निष्कासित कांग्रेस नेताओं की पार्टी में वापसी को लेकर अब बवाल शुरू हो चुका है. अजीत कुकरेजा का नाम भी सूची में आने के बाद रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शायराना अंदाज में पैसे लेकर कुकरेजा की पार्टी में वापसी की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा, “पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुदा की कसम खुदा से कम नहीं.”

दरअसल अजीत कुकरेजा की पार्टी में वापसी का जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर पहले ही विरोध किया था. पत्र में उन्होंने कुकरेजा पर पार्टी को हराने के लिए उनके क्षेत्र में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया था. कल देर शाम कांग्रेस ने कई जिलों से निष्कासित नेताओं को पार्टी में शामिल करने की सूची जारी की. इसमें रायपुर से अजीत कुकरेजा का भी नाम शामिल है. सूची आने के बाद कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि 15 फरवरी के बाद बहुत कुछ बोलूंगा. फिलहाल शायरी के जरिए इतना ही कहूंगा कि “पैसा खुदा तो नहीं लेकिन खुद की कसम खुदा से कम नहीं.”

सरकार और निर्वाचन आयोग की लापरवाही से कम हुई वोटिंग

पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 15 तारीख के बाद खुलकर बोलूंगा. अभी बस दो लाइन बोलकर समझाता हूं कि पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा की कसम खुदा से कम नहीं. रायपुर में सबसे कम मतदान को लेकर उन्होंने कहा, ये सरकार और निर्वाचन आयोग की लापरवाही है. कल लोग मतदाता पर्ची को लेकर दिनभर भटकते रहे. ये लापरवाही है. जो जनता वोट देना चाहती थी वो भी वोट नहीं दे सकी. अगर ये समस्या नहीं होती तो 70% से अधिक वोटिंग होती.

कांग्रेस को परेशान करने का काम कर रही भाजपा सरकार

पूर्व महापौर एजाज ढेबर को EOW की नोटिस पर कुलदीप जुनेजा ने कहा, जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से कांग्रेस को बस परेशान करने का काम कर रही है. ये भी उसी का उदाहरण है. निकाय चुनाव में रायपुर के नतीजे को लेकर जुनेजा असमंजस में दिखे. उन्होंने कहा, रायपुर में क्या स्थिति है ये समझ नहीं आ रहा है. पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पूरी कोशिश की है. बाकी नतीजे 15 को सामने आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button