heml

कार्तिक पूर्णिमा पर घर में इस स्‍थान पर जरूर करें दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा जिसे देव दीपावली भी कहते हैं, इस दिन दीपदान करने का विशेष महत्‍व होता है। दीपावली की तरह इस दिन भी दीपदान किया जाता है और पवित्र स्‍थानों पर दीए जलाकर उस स्‍थान को रोशन किया जाता है। देव दीपावली का पर्व शिव की नगरी काशी में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। गंगा के सभी घाटों में पर आकर लोग यहां दीपदान करते हैं। अगर आप काशी नहीं जा सकते हैं तो अपने घर में ही दीपदान कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं घर के वे स्‍थान जहां पर कार्तिक पूर्णिमा की रात को दीपदान करने से आपको विशेष पुण्‍य की प्राप्ति होती है।

कब है कार्तिक पूर्णिमा

कार्तिक पूर्णिमा इस साल 27 नवंबर को है। इस दिन स्‍नान और दान पुण्‍य करने का विशेष महत्‍व होता है। मान्‍यता है कि इस दिन दीपदान करने से कभी न समाप्‍त होने वाला पुण्‍य मिलता है और सभी प्रकार के पापों का अंत होता है। अग्निपुराण में इस बारे में विस्‍तार से बताया गया है कि देवताओं के लिए दीपदान से बढ़कर कोई व्रत नहीं है। पद्मपुराण में भी भगवान शिव ने भी अपने पुत्र स्‍वामी कार्तिकेय को दीपदान का महत्‍व बताया है।

घर में इन स्‍थानों पर जरूर करें दीपदान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन अगर आप स्‍नान के लिए कहीं नहीं जा पा रहे हैं तो घर में इन स्‍थानों पर दीपदान करके पुण्‍य की प्राप्ति कर सकते हैं। घर में तुलसी के पेड़ पर, मुख्‍य द्वार के दोनों तरफ, ईशान कोण में और घर के पूजा स्‍थान में दीपक जलाएं। इसके अलावा घर के पास किसी मंदिर में जाकर दीपक जलाएं। ऐसा करने से कार्तिक पूर्णिमा का व्रत करने का पुण्‍य प्राप्‍त होता है। पूर्णिमा पर पूजापाठ और दान पुण्‍य करने से आपको पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

Back to top button