Site icon khabriram

कांग्रेस के आरोपो पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “नक्सलियों से की जाएगी बात, काली छाया को बस्तर से हटाकर रहेंगे”

vijay sharma bayan

रायपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल के नक्सलियों वाले बयान पर कहा कि भूपेश बघेल ने 29 नक्सलियों के मारे जाने पर भी सवाल उठाया था, उन्हें सोच-समझ कर बयान देना चाहिए. उन्होंने आत्मानंद स्कूल को लेकर भी सवाल उठाए थे उन्हें जानकारी ले लेनी चाहिए फिर बोलना चाहिए|

मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने पर विजय शर्मा ने कहा कि जो एनकाउंटर हो रहे हैं, वो सरकार के अभियान का 20% भी नहीं हैं, सारा अभियान सामाजिक पक्ष, पुनर्वास, विक्टिम रजिस्टर का है. एनकाउंटर करना सरकार का भाव कभी नहीं हैं. सरकार बातचीत करके ही समाधान करना चाहती है. सरकार काली छाया को बस्तर से हटाना चाहती है|

इसके साथ ही (नक्सली) पुनर्वास नीति में बदलाव को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि पुनर्वास नीति में बदलाव होगा, इसके विषय में जगदलपुर जा रहा हूं, नक्सलियों से बात की जाएगी, क्या मुद्दा हैं. सभी लोगों से बात करके कच्ची पुनर्वास नीति भी ला रहे हैं. विक्टिम रजिस्टर भी बना रहे हैं. इसका परिणाम सभी को थोड़े दिन बाद देखने मिलेगा|

पूर्व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के समर्थक द्वारा 11 भाजपा नेताओं को भेजे गए नोटिस को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें मानना चाहिए कि उनके संरक्षण में पार्टी में क्या हुआ. ईडी ने अपने प्रेस नोट में सबकुछ स्पष्ट कर दिया है. महादेव सट्टा एप, कोल घोटाले को नकारा नहीं जा सकता. यह केंद्र सरकार के संरक्षण में नहीं हुआ था|

Exit mobile version