कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले, छत्तीसगढ़ महतारी के मान सम्मान गौरव की बात ना करें कांग्रेस

रायपुर : इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेसन होना है आज शाम को उसकी विस्तृत रूप रेखा आपके सामने रखेंगे, केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का आगमन होगा| सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस का नारा पढ़ोगे तो बढ़ोगे मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण  साव ने कहा कि उनके नेताओं के बारे में कैसी-कैसी बातें हमने सुनी..वह अपने नेताओं की बातें पहले सुने..जिन्हें देश की संस्कृति और सभ्यता के बारे में पता नहीं…माता बहनों और विकास की चिंता जिस पार्टी ने कभी कि ना हो..जनता को केवल वोट बैंक समझा हो..वह विकास की बातें क्या जानेंगे |

उपराष्ट्रपति की धर्मांतरण की चिंता को लेकर कांग्रेस के बयान पर किया पलटवार

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र है उनके शासित राज्य में धर्मांतरण होता है पिछले वर्ष देखा गया..कैसे छत्तीसगढ़ प्रदेश में धर्मांतरण हुआ..हमारी सरकार अवैध धर्मांतरण पर लगातार काम कर रही है|

राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ महतारी के पोस्टर में नही होने पर सियासत कांग्रेस ने कहा छत्तीसगढ़ महतारी का यह अपमान है, मामले पर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश दुनिया में छत्तीसगढ़ की जो अलग पहचान बनी है. केवल भाजपा की वजह से, कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ को कुपोषण,भुखमरी,अशिक्षा के कगार पर छोड़ रखा था वह छत्तीसगढ़ महतारी के मान सम्मान गौरव की बात ना करें…

पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के निधन पर कहा कि आज देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिन्होंने भिलाई स्टील प्लांट की नौकरी छोड़ी पूरा जीवन देश और समाज को  समर्पित किया, उन्होंने हम जैसे लाखो लोगो को प्रेरणा दी और आज उनका निधन हो गया बहुत दुखद है हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds